ईमित्र से नया राशन कार्ड कैसे बनाए
BALAJI EMITRA
नया राशन कार्ड बनाने के लिए योग्यता
- आवेदन राशन का निवास हो
- आवेदन का नया राशन कार्ड कही पर भी बना हुआ नहीं हो या उसका समर्पण प्रमाण पत्र जारी हो गया हो
- किस भी राशन कार्ड में परिवार के सदस्य का नाम जुड़ा हुआ नहीं हो
नया राशन कार्ड बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज
- समर्पण प्रमाण पत्र / पुराण ओल्ड राशन कार्ड / शपथ पत्र
- सभी सदस्य का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण - बिजली बिल, पानी बिल, मूल निवास आदि
- आवेदन का पासपोर्ट साइज फोटो
- ऑफलाइन भरा हुआ आवेदन फॉर्म ( ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड लिंक )
नए राशन कार्ड के लिए ईमित्र से आवेदन कैसे करे
नए राशन बनाना के लिए कोई भी ऑनलाइन सर्विस नहीं है इसका ऑनलाइन आवेदन ईमित्र पोर्टल से ही किया जा सकता है तो अगर सभी दस्तावेज अगर किसी के पास है तो उसका आवेदन निचे बताए अनुसार ईमित्र से किया जाता है
- राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए दस्तावेज स्कैन कैसे करते है
- राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
- राशन कार्ड स्टेटस कैसे देखें
- राशन कार्ड सेन्ड बेक मिलने पर Resubmit कैसे करे - How To
- राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे - How to Download Ration Card & Print