राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना

 राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है 

  • बेरोजगारी भत्ता योजना राजस्थान सरकार ने राजस्थान के शिक्षित बेरोजगार छात्र /छात्राओ के लिए शरू की गई है व बेरोजगारी भत्ता योजना में इन सभी बेरोजगार छात्र /छात्राओ को २ वर्ष के लिए आर्थिक मदद दी जाती है 

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना प्रारम्भ करने का उदेश्य
  • जैसे की आप सभी को पता है की देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है जिसकी वजह से इन बेरोजगार छात्र /छात्राओ की मदद करने के उदेश्य से इस योजना की शुरू किया गया है जिससे की बेरोजगार छात्र /छात्राओ को अपनी रोजगारी की तैयारी के लिए आर्थिक समस्याओं का सामना ना करना पड़े व वो पाना भरण पोषण भी आसानी से कर सके इसी लिए राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना शरू की गई है 

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना की पात्रता 
  • निवास योग्यता :: राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन करने वाला राजस्थान का मूल निवासी हो तभी वो राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन कर सकता है 
  • शैक्षणिक योग्यता :: 1. राजस्थान के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से स्नातक व उसके समान डिग्री प्राप्त की हो वो राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए योग्य है 2 . अगर आवेदक महिला हो व उसके अन्य राज्य सेकिसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से स्नातक व उसके समान डिग्री प्राप्त की हो व उसके राजस्थान के मूल निवासी से शादी की यो तो भी वह महिला राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन कर सकती है 
  • रोजगार :: राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन करने वाले के पास किसी भी प्रकार का स्व रोजगार ना / किसी भी प्रकार की निजी व सरकारी क्षेत्र में काम ना कर रहा हो 
  • आयु सीमा ::  राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना आवेदन करने वाले की कोई भी न्यूनतम आयु सीमा नहीं होंगी लेकिन अधिकतम आयु होंगी जो सामान्य बेरोजगार के लिए के लिए 30 वर्ष व एससी/एसटी, महिला आवेदक , ट्रांसजेंडर आवेदक , विकलांग आवेदक के लिए 35 वर्ष होंगी 
  • आय सीमा :: राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन करने लिए लिए परिवार की कुल वार्षिक आय 2 लाख रु से अधिक न हो 
  • अगर एक परिवार में एक से अधिक बेरोजगार है जो बेरोजगारी भत्ता योजना में पात्र है तो  अधिकतम 2 बेरोजगारों ही बेरोजगारी भत्ता योजना में पात्र होंगे 
  • राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन तभी होंगे जब परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी सेवा में न हो 
  • आधार कार्ड बना हुआ हो आवर उसमे मोबाइल नंबर लिंक हो तभी राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन कर सकते है 
  • परिवार का जन आधार कार्ड  बना हुआ हो तभी राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन कर सकते है 
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ - 
  • पुरुष आवेदन :: पुरुष आवेदन को राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत 4000 रु प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा 
  • महिला आवेदक, ट्रांसजेंडर आवेदक, विकलांग आवेदक  :: इन सभी को 4500 रू प्रतिमाह राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के ऑनलाइन आवेदन में लगने वाले दस्तावेज 
  • आधार कार्ड 
  • जन आधार कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन की प्रति 
  • मूल निवास प्रमाण  पत्र 
  • 10 वी की अंक तालिका 
  • स्नातक की अंक तालिंका 
  • बैंक पास बुक SBI की 
  • आय प्रमाण पत्र व  २ शपथ पत्र 
  • आवेदक एससी /एसटी है तो जाति-प्रमाण पत्र 
  • विकलांग है तो विकलांग प्रमाण पत्र 



राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करके कैसे बनाए
  • आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे :: आप इस फॉर्म को निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है तो आपको सबसे पहले इसे निचे दिए गए लिंक से फॉर्म डाउनलोड करना है उसके बाद आपको इसे भरना है  :: फॉर्म के लिए आप यहाँ क्लिक करे 
  • आय प्रमाण पत्र फॉर्म किसके नाम से भरे :: आप फॉर्म डाउनलोड करके आवेदक़ के नाम से ही भरेंगे व इसमें आय पुरे परिवार की दर्ज करेंगे आय प्रमाण पत्र में दो पेज मिलेंगे जिसमे एक इनकम आई व दूसरा इनकम के जिसे आपको भरना है 
  • आय प्रमाण पत्र फॉर्म कैसे भरे :: निचे दिए गए वीडियो को देख कर आप आय प्रमाण पत्र फॉर्म भरना सिख सकते है  वीडियो जल्द ही अपलोड किया जाएगा 
  • आय प्रमाण पत्र के पर हस्ताक्षर कराना :: बेरोजगारी भत्ता योजना  के आय प्रमाण पत्र का फ्रॉम भरने के बाद आपको इनकम के पर हस्ताक्षर कराने होंगे जो आप किसी भी उत्तरदाई व्यक्ति जैसे : संसद सदस्य/ विधानसभा सदस्य/ राजपत्रिक अधिकारी/ जिला प्रमुख/ प्रधान/ जिला परिसद सदस्य/ ग्राम सेवक/ पटवारी/ महापौर/ नगर निगम सदस्य/ नगर पालिका सदस्य/ स्कुल के हेडमास्टर/ बीडीओ/ सहायक अभियंता आदि 
  • आय प्रमाण पत्र को नोटरी से प्रमाणित कराना :: आपने आय प्रमाण पत्र फॉर्म भर दिया उसके बाद आपको इनकम K को नोटेरी से प्रमाणित करा लेना है 
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के ऑनलाइन आवेदन में लगने वाला स्व घोषणा पत्र कैसे डाउनलोड करे व भरे 
  • स्व घोषणा पत्र कैसे डाउनलोड करे :: आप इस स्व घोषणा पत्र को निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है तो आपको सबसे पहले इसे निचे दिए गए लिंक से फॉर्म डाउनलोड करना है उसके बाद आपको इसे भरना है :: फॉर्म के लिए आप यहाँ क्लिक करे 
  • स्व घोषणा पत्र किसके नाम से भरे :: स्व घोषणा पत्र आपको आवेदक के नाम से ही भरना है 
  • स्व घोषणा पत्र कैसे भरे :: निचे दिए गए वीडियो को देख कर आप स्व घोषणा पत्र फॉर्म भरना सिख सकते है वीडियो जल्द ही अपलोड किया जाएगा 
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के ऑनलाइन आवेदन में लगने वाला Annexure-1 कैसे डाउनलोड करे व भरे 
  • Annexure-1 कैसे डाउनलोड करे :: आप इस Annexure-1को निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है तो आपको सबसे पहले इसे निचे दिए गए लिंक से Annexure-1 डाउनलोड करना है उसके बाद आपको इसे भरना है :: फॉर्म के लिए आप यहाँ क्लिक करे 
  • Annexure-1 किसके नाम से भरे :: Annexure-1  आपको आवेदक के नाम से ही भरना है 
  • Annexure-1 कैसे भरे :: निचे दिए गए वीडियो को देख कर आप Annexure-1 भरना सिख सकते है  वीडियो जल्द ही अपलोड किया जाएगा
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के ऑनलाइन आवेदन के लिए SSO आईडी कैसे बनाए 
  • बेरोजगारी भत्ता योजना का ऑनलाइन आवेदन कारन है तो सबसे पहले आपको एक SSO आईडी बनानी  होंगी तो ऑनलाइन बेरोजगारी भत्ता योजना का फॉर्म भरने के लिए SSO आईडी कैसे बनाते है उसके लिए आप निचे दिए गए वीडियो को देख सकते है 


राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के आवेदन के लिए SSO ID से रोजगार पंजीयन कैसे करे
  • अभी मेने आपको बताया था की अगर आपको बेरोजगारी भत्ता योजना का ऑनलाइन आवेदन करना है तो आपको SSO आईडी बनानी होंगी एक बार आपने SSO ID बना ली उसके बाद आपको उस SSO ID से आवेदन का रोजगार पंजीयन करना होगा जो बेरोजगारी भत्ता योजना के ऑनलाइन आवेदन के लिए जरुरी है तो रोजगार पंजीयन कैसे किया जाता है उसके लिए आप निचे दिए गए वीडियो को देख सकते है इसमें आपको रोजगार पंजीयन की पूरी जानकरी मिल जाएगी 


राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 
  • राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकरी आपको निचे दिए गए वीडियो में मिल जाएगी तो आप इस वीडियो को देख कर बेरोजगारी भत्ता योजना का ऑनलाइन आवेदन करना सिख सकते है 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url